प्रिंसेस पार्क सोसायटी में 18 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का अमन गोयल ने किया उद्घाटन।

0
838

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद 17 जुलाई, फरीदाबाद के सेक्टर 86 स्थित BPTP प्रिंसेस पार्क सोसायटी में सड़क खराब होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसको देखते हुए कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलवाई। 16 जुलाई मंगलवार को बीजेपी के युवा नेता अमन गोयल ने इस सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। 18 लाख की लागत से बनने वाली सड़क जो BPTP प्रिंसेस पार्क मास्टर रोड से रेवेन्यू रास्ता का है उसका उद्घाटन कियालंबे समय से इस सड़क का निर्माण का कार्य रुका हुआ था, लेकिन बारिश के मौसम को देखते हुए श्री गोयल ने इस मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने का निर्देश दिया ताकि बारिश के मौसम में स्थानीय लोगों को जल भराव या और किसी तरह की परेशानी ना हो। इस अवसर पर श्री अमन गोयल ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस सड़क के बनने से सोसायटी के लोगों को बारिश में काफी सुविधा होगी। अमन गोयल ने कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए माननीय मंत्री जी लगातार हर स्तर पर परिश्रम कर रहे हैं किसी भी बड़े कार्य को करने में समय ज़रूर लगता है आप सभी सम्मानित जन धैर्य से उनका साथ दे रहे हैं इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत आभार, आप लोगों का साथ इसी तरह से मिलता रहा तो फरीदाबाद की तरक्की का जो सपना आपने हमने देखा है वो ज़रूर साकार होगा। 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY