प्राचीन खेलों को दी नई पहचान हरिओम आर्य – राष्ट्रीय स्तर मलखंब प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए छात्र

0
1410

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )फरीदाबाद योगीराज श्रीकृष्ण अकेडमी के तीन छात्र राष्ट्रीय मलखब प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए उनका चयन पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता से दिल्ली मलखब एसोसियन के सीनियर आयुवर्ग वर्ग में हुआ तीनों ही खिलाडी योग में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखा चुके हैं ग्राम सराय ख्वाजा से मनीष एवं संदीप तथा सेहतपुर  से मिकित ने शानदार प्रदर्शन किया एवं इस खेल में पिछले 17 सालों से फरीदाबाद से किसी भी प्रतिभागी नहीं हिस्सा नहीं लिया है मलखब जो कि एक प्राचीन विद्या है कोच हरि ओम आर्य ने बताया कि मलखब के द्वारा शारीरिक एवं आत्मिक बल की उन्नति होती है भिन्न भिन्न आसनों के द्वारा एवं क्रियाओं के द्वारा मलखम की प्रतियोगिता को संपूर्ण किया जाता है इस अवसर पर कोच ने तीनों ही खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी तीनों ही खिलाडी योगीराज श्री कृष्णा एकेडमी के हैं इस अवसर पर योगीराज श्रीकृष्ण एकेडमी के संचालक मनीष जी ने बताया कि हाल में ही 7 खिलाड़ी राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो चुके हैं एवं खेलो में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ स्वास्थ्य एवं निरोगी काया को प्राप्त किया जा रहा है.

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY