प्रवासी नेपाली संघ ने धूमधाम से मनाया ” बहलू ” त्यौहार 

0
986

TODAY EXPRESS NEWS : ख़ुशी से नाचते – गाते दिखायी दे रहे यह सभी नेपाली मूल के प्रवासी लोग वो है जो  रोजी रोटी कमाने के लिए अपना देश छोड़कर नेपाल से भारत में रह रहे है. जिस तरह से भारत के लोग दीपावली के दो दिन बाद टीके का त्यौहार मनाती है लगभग उसी तरह नेपाली में तीन दिन तक ” त्यौहार बहलू ” के नाम से युगो से एक प्रथा चलती आ रही है जिसमे बहन भाई को टीका लगाती है और तीन दिन तक धूमधाम से नाचगाकर इस प्रथा को मनाया जाता है।  फरीदाबाद में रह रहे प्रवासी नेपाली संघ के लोगो ने बताया की दीपावली के अगले तीन दिन तक नेपाल में त्यौहार बहलू उत्सव मनाया जाता है जिसमे बहन अपने भाई को तिलक लगाने के लिए आती है और पारम्परिक रूप से वह लोग इस प्रथा को युगो – युगों से मनाते आ रहे है। उन्होंने बताया की वह इस संस्कृति को लेकर फरीदाबाद के लोगो के बीच में दिखा रहे है वहीँ यहाँ रह रहे नेपाली मूल के प्रवासी जरूरतमंद लोगो के लिए लोगो से मदद की राशि भी ले रहे है।  उन्होंने बताया की वह मिली मदद की राशि को फरीदाबाद के सेक्टर 22 में स्थित नेपालियो के मंदिर में देते है जहाँ से यह राशि जरूरतमंद नेपाली प्रवासी लोगो तक पहुचायी जाती ै।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए Saurabh Sardana की रिपोर्ट )


EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY