प्रधान के इशारे पर सरकारी राशन दुकान चयन प्रक्रिया को किया रद्द : ग्रामीण में आक्रोश

0
810

TODAY EXPRESS NEWS ( U.P. ) सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत इसरौली सारी में  सोमवार को  खुली बैठक की गई इस खुली बैठक में  सरकारी राशन की दुकान का चयन  होना था। लेकिन कुछ कारणवश सरकारी राशन की दुकान का चयन की प्रक्रिया को रद्द करना पड़ा । वही सिद्धौर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी ने बताया कि  सरकारी राशन की दुकान के चयन के लिए प्रचार प्रसार नहीं किया गया इसलिए सरकारी राशन की दुकान का चयन की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। वही ग्रामीणों का मानना है कि प्रधान के इसारे पर यह सरकारी राशन  की दुकान चयन की प्रक्रिया को रद्द किया गया क्योंकि प्रधान जिस दुकानदार के पक्ष में थे । उस पछ में लोगों की संख्या बहुत ही कम थी। किसी कारणवश सरकारी राशन की दुकान चयन की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया इसी को लेकर कई ग्रामीणों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की । मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके अलावा कोठी थाना की पुलिस भी काफी मुस्तैद दिखी व नारेबाजी कर रहे ग्रामीणों को शांति कराया ।

बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY