TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। हरियाणा लेबर फेडरेशन के चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया ने कहा है कि 19 नवंबर का दिन बल्लभगढ़ व पृथला क्षेत्रवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा क्योंकि इस दिन गुरुग्राम के सुल्तानपुर से देश के प्रधानमंत्री जहां मेट्रो की शुरुआत करके बल्लभगढ़वासियों को नववर्ष का तोहफा देंगे वहीं दुधौला के श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर पृथला क्षेत्र की जनता को नायाब उपहार देने का काम करेंगे। तेवतिया ने कहा कि यह कौशल विश्वविद्यालय पृथला क्षेत्र के विकास को एक नई गति देने का काम करेगा इससे जहां ग्रामीण आंचल के बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध होंगी वहीं उनके समक्ष रोजगार के भी अपार अवसर होंगे। श्री तेवतिया रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों को रैली में पहुंचने के लिए आमंत्रित कर रहे थे। इस दौरान तेवतिया ने गांव साहूपुरा, जवां, अटाली, अलावलपुर, जल्हाका सहित करीब आधा दर्जन गांवों में दौरा करके लोगों से इस रैली मेें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश उन्नति के नए मार्ग प्रशस्त कर रहा है और आज देश के साथ-साथ हरियाणा में समृद्ध व खुशहाली के दौर में उन्नति के नए शिखर को छू रहा है। उन्होंने कहा कि जितना विकास चार वर्षाे के दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार ने किया है, उससे प्रदेश की जनता सही मायनों में जान चुकी है कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो हर वर्ग का समुचित विकास कर सकती है और मनोहर सरकार ने चार वर्षाे के दौरान पृथला क्षेत्र में रिकार्ड विकास करवाकर इसका प्रमाण भी प्रस्तुत किया है। सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि देश प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व विकास के दम पर 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्तासीन होकर 2019 में देश के सिंहासन पर जाने का रास्ता साफ करेगी। इस दौरान जगह-जगह तेवतिया का ग्रामीणों ने पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह प्रधानमंत्री की इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भाजपा को मजबूत करने का काम करेंगे। ग्रामीणों ने तेवतिया को विश्वास दिलाया कि पृथला क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग गुडग़ांव कूच करेंगे। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अवतार सारंग, सूबेदार विजय, सतपाल, अर्जुन सरपंच, योगेश तेवतिया ब्लाक मेम्बर, भूपेश रावत, संदीप शर्मा, विरेंद्र सिंह, एसडीओ खान सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )