प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्रों को मिले 101 गैस कनेक्शन ग्रामीणों के खिले चेहरे

0
847
TODAY EXPRESS NEWS ( श्रवण चौहान –  उत्तर प्रदेश )  बाराबंकी के विकासखंड सिद्धौर के एच एल वी पब्लिक इंटर कॉलेज कोठी में प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  हैदरगढ़ के  विधायक बैजनाथ रावत व इण्डेन आयल के चेयरमैन संजीव सिंह के साथ इंडियन गैस एजेंसी के ओनर सुनील कुमार वर्मा कोठी द्वारा 101 गैस कनेक्शन निशुल्क वितरण किए गए जिसमें क्षेत्र के पहुंचे पात्र लाभार्थियों को गैस कनेक्शन दिया गया । वही गैस कनेक्शन मिलने से लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी दौड़ गई । इसके अलावा हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत ने कहा गैस को प्रयोग  करें । और वातावरण को बचाने में अपना योगदान दें । उन्होंने बताया कि बचाव से संबंधित अनेक जानकारी दी गई हैं इसके अलावा टोलफ्री नंबर भी जारी किए गए है अगर  किसी ग्रामीण को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है  तो कॉल करके उसका निवारण पा सकते हैं। वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संतोष कुमार वर्मा का विशेष योगदान रहा जैसे कि लोगों को बैठने के लिए कुर्सी व  आये हुये ग्रामीणों को सम्मान देते हुए चाय  की व्यवस्था की व समाजसेवी प्रकाश  राज ने ग्रामीणों को  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में जागरूक करते हुए लोगों को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर समाज  के सम्मानित क्षेत्रवासी मौजूद रहे  जैसे  गीतांजलि नर्सिंग होम के संचालक  डॉ राज मणि चंद्र प्रकाश   राजेश सुभाष बाबा सतीश सिंह व आदि लोग मौजूद थे

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY