प्रद्युमन हत्याकांड – कोर्ट के आदेश पर आरोपी छात्र के फिंगर प्रिंट लेने सीबीआई पहुची फरीदाबाद बाल सुधार गृह

0
1218
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) प्रद्युमन हत्याकांड के आरोपी का फिंगर प्रिंट लेने के बाद सीबीआई की टीम हुई फरीदाबाद से रवाना. तीन सदस्यों की टीम आई थी मामले की जांच करने. आरोपी छात्र के वकील ने कहा आज की कारवाई से वह पूरी तरह संतुष्ट है तथा सारी कार्यवाही उनके समक्ष सीबीआई ने की है.
कल आना है प्रद्युमन हत्याकांड में आरोपी के अयस्क और नाबालिग होने के मामले में फैसला
 
गौरतलब है कि सीबीआई एक बजे बाल सुधार गृह पहुच गयी थी जबकि कोर्ट के आदेश पर दो बजे पहुचने का समय था जब परिजन एक बजकर 40 मिन्ट पर बाल सुधार गृह के बाहर पहुचे तो वह यह कहते नज़र आये थे कि सीबीआई दो बजे से पहले कैसे आ गयी लेकिन बाहर निकलने के बाद आरोपी छात्र के वकील ने संतुष्टि जतलाते हुए कहा कि सीबीआई ने उनके सामने ही छात्र को बुलाया और फिंगर प्रिंट लिए । लेकिन उन्होंने छात्र से उससे पहले कोई बातचीत नही की थी ।
आरोपी छात्र के परिजन और वकील
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY