TODAY EXPRESS NEWS : चंडीगढ़, 9 जुलाई। जननायक जनता पार्टी ने अपने पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए प्रदेश स्तर पर कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष कर्नल सुखविंद्र सिंह राठी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह से 39 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की हैं। इस सूची में 4 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 7 उपाध्यक्ष, एक प्रधान महासचिव, एक संगठन सचिव, एक प्रचार सचिव, एक कैशियर, 8 महासचिव, 6 सचिव और 10 सदस्यों के नाम शामिल है।
इस प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष कर्नल सुखविंद्र सिंह राठी ने बताया कि पार्टी ने चार वरिष्ठ उपाध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए सोहना निवासी कर्नल डीपी राघव, बादली निवासी कमांडेंट मायाराम, रानियां निवासी कैप्टन जगजीत और हांसी निवासी फौजी इंद्र यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया हैं।
उन्होंने बताया कि इस प्रकोष्ठ में गुरुग्राम निवासी ब्रिगेडियर भटनागगर, बहादुरगढ़ निवासी ब्रिगेडियर धर्मवीर सिंह, दादरी निवासी कर्नल मान सिंह को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं इनके अलावा करनाल निवासी अनिल मलिक, पानीपत निवासी सुबेदार प्रताप, फतेहाबाद निवासी कैप्टन कांशी राम जाखड़, रेवाड़ी निवासी कर्नल सतबीर यादव भी उपाध्यक्ष होंगे।
जेजेपी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ में जींद निवासी कर्नल आजाद सिंह को प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दादरी निवासी स्क्वाड्रन लीडर विजय मलिक को संगठन सचिव, गुरुग्राम निवासी कर्नल देवेंद्र सिंह को प्रचार सचिव और रेवाड़ी निवासी सुबेदार मेजर महिंद्र सिंह को कैशियर बनाया हैं।
कर्नल सुखविंद्र सिंह राठी ने बताया कि पार्टी ने पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ में सफीदों निवासी सुबेदार मेजर राजेंद्र पाल, कैथल निवासी कर्नल रविंद्र सिंह, हिसार निवासी कर्नल जेएस पूनियां, रोहतक निवासी एनके कर्मबीर, नूंह निवासी कैप्टन हनीफ को महासचिव के पद नियुक्त किया हैं। वहीं इनके अलावा शाहबाद निवासी हवलदार गुरनाम सिंह, दादरी निवासी सुबेदार मेजर रणधीर सिंह और हांसी निवासी कैप्टन ईश्वर सिंह भी इस प्रकोष्ठ में महासचिव होंगे।
उन्होंने बाताया कि जेजेपी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ में सचिव के तौर पर हिसार निवासी कैप्टन वजीर सिंह, गुरुग्राम निवासी कर्नल दीपक गुप्ता, पूंडरी निवासी कैप्टन अभय राम, पानीपत निवासी सुबेदार राजपाल, महेंद्रगढ़ निवासी कैप्टन गजराज सिंह और सोहना निवासी कैप्टन जिले राम को नियुक्त किया है।
इनके अलावा जेजेपी ने अपने पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी में 10 सदस्य भी बनाए हैं। इनमें हिसार कैंट निवासी हवलदार भगवान दास, कैथल निवासी स्क्वाड्रन लीडर बलबीर सिंह, नरवाना निवासी हवलदार वेद नैन, कैथल निवासी सुबेदार मेजर खजान सिंह, जुलाना निवासी हवलदार राजपाल राठी, नरवाना निवासी हवलदार बदन सिंह दलाल, गुहला चीका निवासी कृष्ण कुमार पूनियां, पूंडरी निवासी हवलदार श्रीराम, रोहतक निवासी सुबेदार राम करण और समालखा निवासी सुबेदार तारा चंद के नाम शामिल है।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )