TODAY EXPRESS NEWS : अपनी मांगों के लेकर आज से प्रदेश में नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा पूरे प्रदेश में तीन दिन की हड़ताल की शुरू कर दी गयी हैं । जिसके चलते आज फरीदाबाद में निगम कर्मचारियों ने हड़ताल के पहले दिन फरीदाबाद नगर निगम मुख्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया और जमकर नारेबाजी की. इस हड़ताल को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने भी अपना समर्थन दिया है । कर्मचारियों ने कहा सरकार टकराव ना करें अन्यथा शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगने की ज़िम्मेदार लोकल बॉडी मिनिस्टर कविता जैन की होगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )
CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com