प्रदेश की सभी विधानसभाओं में कराया समान विकास : मनोहर लाल

0
857

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कालका से शुरु की गई जन-आर्शीवाद यात्रा का आज एनआईटी विधानसभा में पहुंचने पर भाजयुमो के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा प्रत्याशाी यशवीर डागर के संयोजन में सोहना रोड 33 फुट पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान एनआईटी क्षेत्र के कोने-कोने से आए हजारों-हजारों की संख्या मेें लोगों ने उपस्थित होकर जहां मुख्यमंत्री का अभिवादन किया वहीं मुख्यमंत्री ने भी पुष्प वर्षा करके लोगों का आभार जताया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 5 सालों के दौरान उन्होंने सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत सभी 90 विधानसभाओं में विकास किया है और इसका जीता जागता उदाहरण एनआईटी विधानसभा क्षेत्र है, जहां भाजपा का विधायक न होने के बावजूद यहां विकास में कोई कमी नहीं रहने दी गई और इस क्षेत्र को विकास की पटरी लाने के उद्देश्य से हजार करोड़ों रुपये के विकास कार्य सम्पन्न करवाए गए। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिले की 62 अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करके वहां सीवर, पानी, बिजली जैसी मूलभ्ूात सुविधाएं उपलबध करवाने का काम किया है, जिससे वहां रहने वाले लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके। उन्होंने कहा कि जन-आर्शीवाद यात्रा को मिल रहा अपार जनसमर्थक इस बात का संकेत दे रहा है कि आने वाले 5 सालों तक जनता फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना चाहती है। उन्होंने यात्रा में आई क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए उनका अभिवादन किया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक यशवीर डागर ने यात्रा में सवार मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, अजय गौड़, गोपाल शर्मा का एनआईटी क्षेत्र की जनता की ओर से स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की जनता इस बार भारी बहुमत से भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देकर मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करने का काम करेगी। उन्होंने एनआईटी क्षेत्र में कराए गए अभूतपूर्व विकास कार्याे के लिए मुख्यमंत्री सहित सभी भाजपा नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता हमेशा उनकी ऋणी रहेगी। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन डालचंद डागर, मुकेश डागर, संतोष धनखड़, राजपाल दहिया, रमेश बिष्ट, संजीव सोम, मदनलाल जांगड़ा, चौ. राममेहर, शमशेर रावत, अनीता सहाय, रेखा नैन, गीता शर्मा, सोनिया अरोड़ा, विरेंद्र सरपंच, शब्बीर सरपंच, मौबिन सेठी सरपंच, आसिफ अली, राहुल भड़ाना, आनंद भड़ाना, रोहित भडाना, पप्पू त्यागी, राजेश शर्मा, हरेंद्र तोमर सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY