प्रज्ञा म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने वाली हिन्दी व भोजपुरी एल्बम के ऑडिशन फरीदाबाद में किये गए. 

0
1108
कलाकारों का ऑडिशन लेते हुए निर्माता पंकज सिंह गायक हीरा पाठक व कोऑर्डिनेटर संजू सांवरिया आदि।

Today Express News / Report / Ajay verma / फरीदाबाद, 24 फरवरी। प्रज्ञा म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने वाली हिन्दी व भोजपुरी एल्बम का फरीदाबाद स्थित शुभम टावर में निशुल्क ऑडिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ऑडिशन में दिल्ली, गाजियाबाद, गुरूग्राम, नोएड़ा व फरीदाबाद के करीबन 105 कलाकारों ने भाग लिया। जिसमें से 40 कलाकारों का चयन किया गया। बहुत जल्द इसकी शूटिंग फरीदाबाद व एनसीआर के विभिन्न लोकेशनों पर की जाएगी। इस मौके पर निर्माता-निर्देशक पंकज सिंह, मुन्ना भाई, हीरा पाठक, अमित दुलारा, संगीतकार पुनीत, गीतकार मनीष राजपूत, डांसर मैक्स व संजू सांवरिया कोऑर्डिनेटर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY