पौधे लगाएं और उन्हें वृक्ष बनने तक सुरक्षा दें- राजेश नागर फरीदाबाद।

0
1244

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) सेक्टर 82 स्थित पार्क गे्रंडूरा की आरडब्ल्यूए ने भारत विकास परिषद के साथ मिलकर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने भी शिरकत की। उन्होंने पौधारोपण कर वृक्षों के महत्व के बारे में भी लोगों को जागरुक किया। 

इस मौके पर पहुंचे भाजपा नेता राजेश नागर का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया गया। राजेश नागर ने लोगों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे लिए बहुत जरूरी हैं जो वृक्ष बनने पर हमें शुद्ध आक्सीजन देते हैं वहीं इनके औषधीय गुण भी हमें लाभ पहुंचाते हैं। बेशक हमें उन गुणों के बारे में कुछ जानकारी हो न हो, लेकिन वृक्ष हमें लाभ देते रहते हैं। राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश की हरियाणा सरकार भी हरित अभियान के तहत ढाई करोड़ पौधे हरियाणा में लगा रही है जिसमें सभी का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने सभी से अपील की कि वह पौधे लगाएं और उन्हें वृक्ष बनने तक सुरक्षा भी प्रदान करें।

सेक्टर 82 स्थित पार्क ग्रेंडूरा में पौधारोपण करते वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर व अन्य।

इस अवसर पर निगम पार्षद नरेश नंबरदार, पार्क गे्रंडूरा आरडब्ल्यूए के प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ, उपाध्यक्ष बीबी गुलाटी, महासचिव हरेंद्र कीना, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, वरिष्ठ नागरिक हरीश विरमानी, सुभाष चौधरी, अक्षय शर्मा, सीमा कपूर, ललिता गुलाटी, राकेश श्रीवास्तव, आराधना अस्थाना, योगिता, संगीता तंगडी, के एल मेहंदीरत्ता, सुनीता मेहता, सीमा कपूर,  मुकेश लखानी, संजीव अस्थाना, अमित तंवर, रूप एंकलेव सोसाइटी के प्रधान देवेंद्र खारी, परविंदर नागर, लीलू नागर, दीपक नागर आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY