पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए फरीदाबाद पहुँचा बेल्जियम UK और कोरिया से करीब डेढ़ सौ लोगों का डेलीगेशन

0
1245
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) भारत देश सहित पुरे विश्व से पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए लगभग डेढ़ सौ विदेशी मेहमान फरीदाबाद पहुंचे और उन्होंने पोलियो जागरूकता अभियान रैली निकालकर शहरवासियों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की । बेल्जियम UK और कोरिया से पहुंचे करीब डेढ़ सौ लोगों के डेलीगेशन को भारतीय संस्कृति से भी जुड़ने का मिला । रैली के दौरान विदेशी मेहमान  नगाडे की थाप पर जमकर थिरके । कार्यक्रम रोटरी क्लब की तरफ़ से किया गया।
रैली निकला कर लोगों को जागरूक करते और ढोल की थाप पर थिरकते दिखाई दे रहे यह विदेशी मेहमान आज  पहले फरीदाबाद के एक निजी स्कूल ग्रैंड कोलंबस में इकट्ठा हुए।  यह विदेशी मेहमान सभी UK बेल्जियम कोरिया से यहां एंड पोलियो नाउ कार्यक्रम के तहत पहुंचे हैं । इनका मकसद भारत के साथ-साथ पूरे विश्व से पोलियो को जड़ से समाप्त करना है और इसी अभियान के तहत इन्होंने फरीदाबाद में शहर के बीचोबीच करीब 3 किलोमीटर लंबी रैली बच्चों के साथ निकाली । इस अभियान का मकसद सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोलियो मुक्त भारत से लोगों को जोड़ने के साथ-साथ अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पाए गए सस्पेक्टेड पोलियो से पीड़ित लोगों तक संदेश पहुंचाना है । इस मौके पर विदेशी मेहमानों को भारतीय संस्कृति से भी रूबरू होने का मौका मिला और रैली के दौरान नगाड़ों पर जमकर थिरकते नजर आए। कार्यक्रम में विदेशी मीडिया भी साथ रही ।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY