TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) नारेबाजी करते नज़र आ रहे है ये लोग ग्रेटर फरीदाबाद में ऐरा नाम के बिल्डर जिसने अब अपना नाम बदल कर (ऐड़ल ) रख लिया है के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। ये लोग बिल्डर की मनमानी से परेशान है ।जिसके चलते महिलाएं पुरुष और बच्चे आज सड़को पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया। लोगो की माने तोन इन्होने 2010 में 800 लोगो ने अपने फ्लेट बुक कराये थे लेकिन आज तक उन्हें पजेशन नहीं मिला। उनके मुताबित कई बार अधिकारियों और नेताओ से शिकायत होने के बाद भी कोई सुनावाई करने को तैयार नहीं है। उनके मुताबित 2010 में फ्लेट बुक किया पर अब तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है। लोगो के मुताबित वे 50 % रुपये बिल्डर को जाम भी करा चुके है लेकिन इसके बाबजूद वह लोग धक्के खाने के लिए मजबूर है। उनके मुताबित अब उनका केस चंडीगढ़ में DG के पास चल रहा है वह चाहते है की DG चंडीगढ़ बिल्डर को लाइसेंस रिनु करे ताकि उनका प्रोजेक्ट जल्दी तैयार हो वह लोग पैसा नहीं अपनी पोजीशन लेना चाहते है। वही प्रदर्शन कर रहे लोगो ने हरियाणा सरकार पर अनदेखी का आरोप लागते हुए यूपी की योगी सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा की योगी की सरकार आते ही उन्होंने उन जैसे निवेशकों के लिए कई अच्छे कदम उठाये है ताकि जल्द ही उन्हें छत मिल पाए।