TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कौशल विश्वविद्यालय के बाद क्षेत्र की लोगों को एक और बड़ी सौगात देते हुए यहां स्नातक नर्सिंग कालेज को मंजूरी दी है, जिसके बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली युवतियां भी डाक्टरी की टीचिंग यहां से करके निपुण हो सकेंगी, उन्हें दूर दराज जाने की कोई जरुर नहीं होगी और उन्हें उच्चस्तरीय शिक्षा अपने ही क्षेत्र में आसानीपूर्वक उपलबध हो सकेंगी, इसके लिए क्षेत्र की जनता सदैव मुख्यमंत्री की ऋणी रहेगी। श्री शर्मा रविवार को गांव प्रहलादपुर माजरा डींग में आयोजित सभा में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे रथे। विधायक टेकचंद शर्मा ने बताया कि यह नर्सिंग कालेज गांव दयालपुर में पन्हेड़ा खुर्द के समीप ग्राम पंचायत की जमीन पर बनाया जाएगा। इसके लिए टेण्डर प्रक्रिया चालू हो चुकी है। विधायक टेकचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, जो-जो वायदे उन्होंने जनता से किए, उन वायदों को पूरा भी किया और आज पूरे फरीदाबाद में सबसे ज्यादा पृथला क्षेत्र में विकास होना मुख्यमंत्री के इस क्षेत्र के प्रति स्नेह को दर्शाता है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी मुख्यमंत्री इसी प्रकार इस क्षेत्र पर आर्शीवाद बनाए रखेंगे। ग्रामीणों की प्रहलादपुर से मांदकौल व प्रहलादपुर से असावटी वाले रास्ते के निर्माण की मांग पर विधायक ने बताया कि अब तक 8 नई सडकें या तो बन चुकी है या टैण्डर प्रक्रिया जारी है, अगले सप्ताह में गांव सीकरी से असावटी व सीकरी से हरफली तक दोनों रास्तों का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने क्षेत्र के 15 सडक़ें पास की है, जिसमें उपरोक्त सडकें भी शामिल है। साथ ही साथ 25 किलोमीटर के उन रास्तों के निर्माण को भी मंजूरी प्रदान की है, जो बदहाल अवस्था में है। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक टेकचंद शर्मा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया वहीं गांव की सरपंच कुमारी सुशीला भाटी ने पुष्प गुच्छा देकर उनका गांव आगमन पर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने गांव में 2 आंगनवाडी भवनों का उद्घाटन किया वहीं गांव से शमशान घाट के रास्ते व शमशान घाट मे होने वाले विकास कार्यो का शिलान्यास किया। उन्होंने स्कूल के खेल मैदान की बदहाल हालत देखकर अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के चेताया की जल्द ही इस मैदान में साफ सफाई करके यहां साफ सुथरा मैदान बनाया जाए। इसके साथ विधायक ने गांव मे अधूरे पड़े 2 सामुदायिक केन्द्रों को पूरा कराने व 2 बडी चौपालों का सौन्दर्यकरण व गांव मे 1 बाल्मिकी चौपाल बनवाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर डॉ. तेजपाल शर्मा, कनिष्क अभियंता जगपाल सिंह, मनरेगा सहयोगी कृष्ण मलिक, विष्णु कौशिक, सुशीला भाटी सरपंच, हितेश पहलवान, ज्ञानचन्द भाटी, वीर सिंह नम्बरदार, राम गोपाल, गिर्राज, राम किशन, पं. बाला, हरि रावत, ब्रहम प्रकाश भाटी, साहब सिंह, शिव हरि सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )