पृथला क्षेत्र के विकास में सरकार ने नहीं छोड़ी कोई कोर कसर बाकि : मनोहर लाल

0
1340

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि भाजपा सरकार ने 5 सालों के दौरान औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को उसका खोया हुआ स्वरुप लौटाने का काम किया है। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊपरगामी फ्लाईओवर बनाए गए वहीं दुधौला में जिले की सबसे बड़ी स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी शुरु करके सरकार ने युवाओं को स्वावलंबी व स्वरोजगारपरक बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि 5 सालों के दौरान पृथला विधानसभा क्षेत्र में करीब करोड़ों के विकास कार्य करवाकर एक इतिहास रचने का काम किया है, इससे भाजपा की सबका साथ-सबका विकास का नारा पूरी तरह सार्थक सिद्ध हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन-आर्शीवाद यात्रा के दौरान पूर्व चेयरमैन एवं पृथला क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया द्वारा गदपुरी टोल पर आयोजित विशाल स्वागत समारोह में उमड़ी लोगों की भीड़ को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सुरेंद्र तेवतिया ने पृथला आगमन पर उनका क्षेत्र की मौजिज सरदारी की ओर से हल भेंट करके स्वागत किया।  यात्रा के पृथला आगमन पर श्री तेवतिया ने क्षेत्र के 104 गांवों की मौजिज सरदारी की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित सभी भाजपा नेताओं का फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने ‘अबकि 85 पार’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को भाजपामय कर दिया। यात्रा के प्रति लोगों का उत्साह देखने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने आज जिस प्रकार से उन्हें सम्मान दिया है, उसके लिए वह उनके ऋणी रहेंगे और अगर जनता ने आर्शीवाद दिया तो आने वाले 5 सालों में और तेजी से इस क्षेत्र का विकास करके लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम करेंगे। समारोह के आयोजक सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, पांच सालों के दौरान जो वायदे जनता से किए गए, उन सभी वायदों को सरकार ने पूरा किया। यही कारण है कि आज इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रदेश के विकासपुरुष मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सम्मान देने के लिए यहां आए है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता विधानसभा चुनावों में भाजपा को पुन: सत्ता में लाने का मन बना चुकी है और इसकी शुरुआत पृथला क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर की जाएगी। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, सांसद संजय भाटिया, चेयरमैन अजय गौड़, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भूपेश रावत, संदीप शर्मा पन्हेडा, हुकम भाटी सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों के हजारों मौजिज लोग मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY