TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद, 23 अक्तूबर। उपायुक्त एवं जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के अध्यक्ष समीरपाल सरो ने अवगत कराया है कि जो पूर्व सैनिक व उनकी विरांगनाएं रक्षा पैंशन भुगतान अधिकारी, लाल किला नं0-1, दिल्ली-06 के माध्यम से अपनी सैन्य सेवा पैंशन प्राप्त कर रहे हैं। उनकी वार्षिकी पहचान उनके लिए निर्धारित किए गए नजदीकी स्थानों पर तय तिथियों के अनुसार की जायेगी।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए श्री सरो ने बताया कि यह पहचान कार्य पी.डबल्यू.डी. विश्राम गृह होडल में 6 नवम्बर 2017 को, पीडबल्यूडी विश्राम गृह पलवल में 7 से 9 नवम्बर 2017 तक, पंचायत भवन बल्लबगढ़ में 10 से 13 नवम्बर 2017 तक तथा जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग कार्यालय सैक्टर-16 में 14 से 15 नवम्बर 2017 तक किया जायेगा।
उन्होंने जिला व उक्त सभी क्षेत्रों के सम्बन्धित पैंशन लाभार्थियों का आह्वान किया है कि वे अपने नजदीकी स्थान पर तय कार्यक्रम अनुसार सुबह 09ः00 बजे से शाम पांच बजे तक अपनी वार्षिकी पहचान का कार्य पूरा करवा लें। इसके लिए वे अपने स्थान पूर्व सैनिक पहचान पत्र, सैन्य सेवा पुस्तिका, पैंशन पुस्तिका आधार कार्ड, ई-मेल व पीपीओ की कापी भी अपने साथ लेकर अवश्य पहुंचे। इस सम्बन्ध में कार्यालय के दूरभाष नं0 0129-2287304 पर सम्पर्क करके और अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है।