पूर्व सीएम हुड्डा की किसान – मजदूर पंचायत में उमड़ी हजारो की भीड़ – सरकार को विभिन्न मुद्दों पर जमकर घेरा

0
1098

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज वर्तमान भाजपा सरकार पर जमकर बरसे । बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में आयोजित किसान मजदुर पंचायत रैली में  भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा हरियाणा का ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो मोदी और मनोहर लाल खट्टर की सरकार की नीतियों से त्रस्त ना हो। यही कारण है कि जनता ने उन्हें यहां हजारों की संख्या में इस रैली में पहुंचकर समर्थन दिया है।

 रैली में हुड्डा के अलावा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा , विधायक करण सिंह दलाल ,तिगांव के विधायक ललित नागर के अलावा कई पूर्व विधायक  मौजूद थे । इस मौके पर सभी लोग मौजूद भीड़ को देखकर भाजपा पर जमकर बरसे और सभी नेताओं ने जनता से आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंक कर कांग्रेस का शासन दोबारा लाने की अपील की। अपने संबोधन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव से पूर्व जनता को तरह-तरह के लुभावने वादे करके / भ्रमित करके भाजपा ने अपनी सरकार तो बना ली लेकिन नोटबंदी जीएसटी जैसे मुद्दों ने जनता के व्यापारियों को कंगाल कर दिया और उनके व्यापार को भी खत्म कर दिया। किसानों की हालत हुई इस सरकार में बद से बदतर हो गई है।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा की फरीदाबाद से आज सत्ता परिवर्तन की आवाज उठ चुकी है | जब तक सत्ता का परिवर्तन नहीं होता तब तक ही रैलियां ऐसे ही चलती रहेगी| हुड्डा की मानें तो हर वर्ग सरकार से विमुख हो चुका है और अब वह सत्ता परिवर्तन चाहता है | आज की भीड़ और लोगों का यह जोश बताता है कि सरकार के दिन अब जा चुके हैं| आने वाले चुनावों में भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा |  ताजूपुर नलवी नहर के मामले में  उन्होंने कहा कि  इस सरकार का एक भी फैंसला जनता के पक्ष का नही है | हुड्डा की मानें तो कल यमुनानगर जाकर वहां के किसानो का साथ दूंगा और  वही से अगली रणनीति का एलान होगा | इस सरकार का एक भी फैसला जनहित का नहीं है सारे फैसले जन विरोधी हैं | सरकार का काम नहर खोदने का है बंद करने का नहीं| 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY