पूर्व सांसद डॉक्टर राम विलास दास वेदांती जी महाराज ने किया भूमिहार एक्सप्रेस सर्विस के कार्यालय का विधिवत उद्धघाटन

0
1381
TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )  फरीदाबाद : सेक्टर 25 कृष्णा कॉलोनी में भूमिहार एक्सप्रेस सर्विस के उद्धघाटन शुभ अवसर पर अयोद्धा से श्री राम जन्म भूमि न्यास व पूर्व सांसद डॉक्टर राम विलास दास वेदांती जी महाराज बतौर मुख्य अतिथि रूप में मौजूद थे। उन्होंने भूमिहार एक्सप्रेस सर्विस के कार्यालय का विधिवत उद्धघाटन कर हवन किया। इस मौके पर शहर के पूर्व मंत्री शिव चरण लाल शर्मा ,सेक्टर 55 आरडब्लूए के प्रधान प्रदीप राणा ,पार्षद ललिता यादव ,सुनील सिंह उद्धघाटन अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉक्टर राम विलास दास वेदांती जी महाराज ने कहाकि कलयुग में श्री हनुमान का ही राज है श्री राम ने हनुमान को अगला ब्रह्मा बनने का आशीर्वाद दिया था।श्री वेदांती जी ने कहा की कलयुग में जो भी हनुमान की अराधना करेगा हनुमान जी उस भक्त का अच्छा भाग्य लिखेंगे। उन्होंने कहाकि राम जन्म भूमि पर देश का कोई भी नेता नहीं चाहते थे कि श्री राम लला का खंडहर गिरे जिसे लोग विवादित मानते है। मै उसे विवादित नहीं मानता बल्कि वो हमारे श्री राम का मंदिर जिण क्षीण हो गया था इस लिए हमने राम नाम सत्य का नैरा देकर गिरवाया था। यदि इस के लिए मुझे फासी भी होती है तो में तैयार हु।उन्होंने इस अवसर पर भूमिहार एक्सप्रेस सर्विस के संचालक राजेश सिंह को बधाई दी और अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर संचालक राजेश सिंह ने बताया कि भूमिहार एक्सप्रेस सर्विस पिछले 16 सालों से कार्य कर रही है। राजेश सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और महाराज जी से आशीर्वाद दिलाया। इस मौके पर श्री राघवेश दास वेदांती जी ,गोपाल कृष्ण शर्मा ,मुकेश वत्स देविंदर मास्टर ,अनेश त्यागी ,ध्रुव ठाकुर ,डी के चौबे ,बी के पांडेय,राजेंद्र तिवारी आदि लोग मौजूद थे। 

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY