पूर्व विधायक की माता के निधन पर राज्य सभा सांसद शैलजा ने जताया शौक

0
1485

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक की माता जी श्रीमती बिष्णो देवी के निधन पर उनके निवास स्थान सैक्टर 22 में सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। सांत्वना देने वालों में आज मुख्यत राज्यसभा सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य कुमारी शैलजा ने आनंद कौशिक के निवास स्थान पहुंचकर उनकी माता श्रीमती बिष्णो देवी के निधन पर शोक व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर कुमारी शैलजा ने विधायक के शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए परमपिता परमात्मा से दुआ मांगी कि वह इस दुख की घड़ी में कौशिक परिवार का हौसला बंधाये। कुमारी शैलजा ने कहा कि दिवंगत आत्मा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई हैं उनके द्वारा दिए गए संस्कार उनकी संतानों में देखने को मिलते हैं। आज सांत्वना देने वालों में तिगांव के विधायक ललित नागर,पूर्व पार्षद योगेश ढींगरा,पार्षद सतीश कुमार,राकेश भड़ाना,कुनाल भड़ाना,संतोष कुमार रमेश सहगल,अमित बंसल,अनिल जिंदल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर,पार्षद अनिल शर्मा, अजय नरूला, संतोष कौशिक, राजीव शर्मा, रिंकू चंदीला पूर्व डीटीसी अशोक शर्मा, एमआर सिंगला, सीबी गर्ग, नंदकिशोर पूर्व सरपंच, डॉक्टर सौरभ शर्मा, इकराम खान,नेत्रपाल अधाना,अनिल कुमार,सरदार सुरेंद्र सिंह अन्य प्रदेशों के राजनैतिक नेताओं के अलावा प्रदेश के कई प्रशासनिक अधिकारियों सहित सैकड़ों लोगों ने आनन्द कौशिक व हरियाणा कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक को उनकी माता के निधन पर सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना की। श्री कौशिक ने बताया कि उनकी माता जी की श्रद्धांजलि सभा आगामी 13 जनवरी को सेक्टर 11 कर्मबीर गार्डन में 2 बजे आयोजित होगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY