TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : पूर्व विधायक आनंद कौशिक व उनके अनुज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं जिला कांग्रेस झज्जर के प्रभारी बलजीत कौशिक ने अपने सैक्टर-9 स्थित कार्यालय पर कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने कहाकि इंदिरा गाँधी भारत की पहली और एकलौती महिला थी जिन्हे लोग आयरन लेडी के नाम से जानते थे और रविंद्रनाथ टैगोर ने इंदिरा गाँधी को प्रियदर्शनी नाम दिया था। उन्होंने बताया कि वह दो अलग-अलग अवधि में 15 वर्षों से अधिक समय तक देश की प्रधानमंत्री रहीं। 31 अक्टूबर,1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी। इंदिरा गांधी महज एक नाम नहीं बल्कि ताकत का स्वरूप थी ऐसी ताकत जिसके आगे अमेरिका भी सजदा करता था। इंदिरा गाँधी के फौलादी इरादों की दुनिया कायल थी। स्वतंत्र भारत के इतिहास में चंद लोग ऐसे हुए हैं, जिन्होंने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया पर अपनी अमिट छाप छोड़ी और उनके व्यक्तित्व की मिसालें दी गईं. इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी भी एक ऐसा ही नाम है, जिन्हें उनके निर्भीक फैसलों और दृढ़निश्चय के चलते ‘लौह महिला’ कहा जाता है। उन्होंने बताया कि 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सैन्य कार्रवाई भी उनका एक ऐसा ही कदम था। जिसकी कीमत उन्हें अपने सिख अंगरक्षकों के हाथों जान गंवाकर चुकानी पड़ी थी। इस मौके पर प्रोफ़ेसर एम पी सिंह,सुरेश बेनीवाल,रंधावा फागना ,अमित बंसल,सलमान,आज़ाद,सावित्री,शोभा देवी,चंद्रावती, वीर सिंह प्रधान,महेश,मुन्नी लाल,श्याम अरोड़ा,सोनू ,एस के कपिल,ए पी शर्मा ,एन पी शर्मा,मोनू यादव,महेश बैंसला,राजपाल खटाना,विक्रम पोसवाल,कलुआ प्रधान,अशोक पराशर ,संदीप सैनी,रमेश कुमार,तारा देवी,शिवानी, नेत्तर पाल,रवि ,सतीश,अर्जुन,अभिषेक,राजू ,लड़ो देवी ,पम्मी,रेखा,कमलेश,ललिता,जगनी,
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )