TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद,19 सितम्बर। हरियाणा के पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निधन पर पूर्व मुख्यमत्री चै. भूपेन्द्र सिंह हुडडा के पुत्र एवं रोहतक के सांसद दीपेन्द्र हुडडा, पूर्व मंत्री रामकिशन, पूर्व विधायक रघुवीर तेवतिया, तरूण तेवतिया, गुलशन बग्गा, पूर्व उपमहापौर राजेन्द्र भामला, पार्षद विकास भारद्वाज, संदीप भारद्वाज, सुरेन्द्र तेवतिया, वरिष्ठ प़त्रकार सूरजमल, अमरदीप लाठर, राकेश देव, धर्मेन्द्र यादव सहित क्षेत्र की जनता ने उनके निवास पर जाकर पूर्व मंत्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की तथा तथा पंड़ित जी के परिवार को इस दुख की घड़ी मंें धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
शोक सभा में परिजनों को सांत्वना देते हुए सांसद दीपेन्द्र हुडडा जी ने कहा कि पंड़ित जी के परिवार से मेरे पिताजी चै. भूपेन्द्र सिंह हुडडा जी के घनिष्ठता से संबंध रहे है। उनके कार्यकाल में हमारे पिताजी से पंड़ित जी ने कुछ नहीं मांगा जो मांगा एनआईटी विधानसभा-86 की जनता के लिए मांगा जो पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें दिया। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में चै. रणबीर ंिसह हुडडा लैजरवैली पार्क, सेक्टर-55 में 50 बिस्तरों वाला अस्पताल, गौच्छी ड्रेन, तीन नंबर-ईएसआई मेडिकल कालेज, सामुदायिक केन्द्र, छठ पूजा घाट, नंगला गूजरान में राजकीय कालेज की जीती जागती तस्वीर है आज भी उनके विकास कार्य को बयां कर रही है। सांसद दीपेन्द्र हुडडा ने कहा कि जब भी वह मुझसे मिलते थे तो हमेशा ही एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की विकास करते थे उनका सपना था कि अबकी बार कांग्रेस की सरकार आने पर इस बार वह क्षेत्र की जनता को गुड़गांव नहर का पानी का तोहफा जरूर देंगे। सांसद दीपेन्द्र हुडडा जी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर पंड़ित जी के इस सपने को हम जरूर पूरा करेंगे और एनआईटी विधानसभा-86 को फिर से नंबर-1 की श्रेणी में लाकर खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि पंड़ित जी का परिवार हमारे हर सुख-दुख में साथ खड़ा रहा है। सांसद दीपेन्द्र हुडडा ने पंड़ित जी की धर्मपत्नी श्रीमति माया शर्मा से भी मुलाकात की तथा उन्हें ढंाढ़स बंधाया और कहा कि अब इस परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है जिसे हम पूरी तरह से निभाएंगे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )