पुल हादसे को लेकर बल्लभगढ़ विधायक ने की सिचाई विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक

0
712

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) लोगो की आने जाने की सुविधा लिए  बने नहर पर बना पुल भविष्य में ना टूटे इसके लिए विधायक मूलचंद शर्मा ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की और उस बैठक में जर्जर हालत में पड़े सभी पुलों की सूची तैयार की। बैठक में मूलचंद शर्मा ने सभी अधिकारियों को जल्द ही इन पुलों को बनाने का आदेश दिया ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी वे इन जर्जर पुलों का मुद्दा उठाएंगे तथा उनकी जगह नए पुल बनाने की मांग करेंगे।

 विधायक मूलचंद शर्मा की माने तो  ऐसे सभी फूलों की सूची उन्होंने तैयार कर ली है जो जर्जर हालत में है तथा जिन से हादसा हो सकता है। उनकी माने तो कल बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया जिसमें किसी की जान माल की हानि की कोई सूचना नहीं है। की माने तो वैसे यह हादसा बड़ा भी था लेकिन इस तरह के हादसों की पुनरावृत्ति ना हो आज कुछ को लेकर उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की अधिकांश औद्योगिक नगरी बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगती है । इसलिए वे  इन उद्योगिक इलाकों के आसपास बने  पुलों की सूची तैयार करके इसे विधानसभा में उठाएंगे। ताकि इन पलों को दोबारा बनाया जा सके। क्योंकि यह सभी पुल  40 साल पुराने बनाए गए थे। उन पर औद्योगिक क्षेत्र के वाहनों का लोड ज्यादा है।

 

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY