पुलिस रक्षक की जगह भक्षक की भूमिका में है – पूर्व विधायक शारदा राठौर

0
1086

TODAY EXPRESS NEWS : बल्लभगढ़, 29 सितंबर, युवा व्यापारी मोहित गुप्ता की पुलिस प्रताड़ना से पूरा शहर दहशत में है व्यापारी वर्ग में रोष व भयका माहौल है। भाजपा सरकार में प्रतिदिन कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है। पुलिस रक्षक की जगह भक्षक कीभूमिका में है उक्त विचार पूर्व विधायक शारदा राठौर ने मोहित गुप्ता से मिलकर व्यक्त किए। उन्होंने मोहित गुप्ता सेमिलकर पुलिस द्वारा ढाए गए जुल्मों की दास्तान सुनी। शारदा राठौर ने कहा कि पिछले चार वर्षों में बल्लभगढ़ केव्यापारी अपराध के साए में जी रहे हैं । राजन छाबड़ा को गोली मारने वाले व मित्तल ट्रेडिंग कंपनी में गोली चलाने वाले आज तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। अनगिनतदुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात हो चुकी है। कई मोबाइल फोन की दुकानों से कई लाख के मोबाइल चोरी होचुके हैं। नकली शराब धड़ल्ले से बिक रही है। आए दिन लूटपाट, मारपीट, हत्या, अपहरण व बलात्कार की घटनाएं हो रहीहैं। अपराधी पुलिस की मिलीभगत से बेखौफ घूम रहे हैं। मोहित गुप्ता के खिलाफ कोई एफ आई आर भी नहीं थी फिरभी पुलिस द्वारा बेरहमी से थर्ड डिग्री इस्तेमाल करना बहुत ही निंदनीय व शर्मनाक है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफमुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो वे अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठेंगी। उन्होंने कहा की स्थानीय विधायक का काम होता है जनता की सेवा करना और उसे न्याय दिलवाना लेकिन स्थानीय विधायक इस मामले में नाकाम हो चुके है तो ऐसे में उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY