पुलिस महानिदेशक के के मिश्रा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों को शपथ दिलाई .

0
1029
( फोटो ) पुलिस महानिदेशक के के मिश्रा शपथ दिलाते हुए।

TODAY EXPRESS NEWS : पंचकूला 25 जनवरी- पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय  श्री के0 के0 मिश्रा द्वारा आज प्रातः 11 बजे हरियाणा पुलिस मुख्यालय सैक्टर-6, पंचकूला में राष्ट्रीय  मतदाता दिवस के अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई और अपने मताधिकार का बिना किसी भय लालच के सही उम्मीदवार को मत देने के बारे में भी बताया। यह जानकारी आज यहां हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी। श्री के0 के0 मिश्रा ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी कि हम सत्यनिष्ठा से शपथ लेते है कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये शपथ लेते है कि हम अपने देष की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेगे तथा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवम् शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अपशून्य रखते हुये निर्भित होकर धर्म, जाति, समुदाय, भाषा एवम् किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।   श्री के0 के0 मिश्रा के साथ इस शपथ समारोह में मौजूद अन्य उच्च पुलिस अधिकारियों में पुलिस महानिदेशक अपराध श्री पी0 के0 अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून एवम् व्यवस्था श्री मोहम्मद अकील, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, महिला विरूद्ध अपराध श्री अजय सिघंल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, संचालन श्री ए0 एस0 चावला, पुलिस महानिरीक्षक आधुनीकिकरण, श्री एच0 एस0 दून, सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजिनिग श्री विकास धनखड, पुलिस अधीक्षक महिला विरूद्ध अपराध श्री मति मनीषा चैधरी तथा पुलिस मुख्यालय पर तैनात अन्य सभी पुलिस अधिकारी एवम् कर्मचारी भी उपस्थित थें।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY