पुलिस को मिली कामयाबी – सरगना समेत 390 महंगे मोबाइल किये बरामद

0
772

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहा है यह मेवात के उजीना गांव में रहने वाला राकेश है जिसे बल्लभगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम ने करोड़ों रुपए के मोबाइल फोन गायब करने के मामले में गिरफ्तार किया है। दरअसल नोएडा के सूरजपुर स्थित Oppo मोबाइल फोन कंपनी से 4400 महंगे फोन से भरी एक गाड़ी एनसीआर के लिए निकली थी। गाड़ी के ड्राइवर राकेश के मन में लालच आ गया और उसने अपने साथियों के साथ इस गाड़ी से मोबाइल फोन गायब करने की योजना बना डाली। क्योंकि कंपनी की गाड़ी से दो बार मोबाइल फोन पहले गायब कर दिए थे जिसका किसी को पता नहीं चल पाया था। इसलिए ऐसा ही सोचा और वारदात को अंजाम दे डाला। लेकिन इस बार कंपनी ने नोएडा के सूरजपुर थाने में आईपीसी की धारा 427 के तहत मामला दर्ज करवा दिया था इसलिए इस बार मामले का छुपना असंभव था। क्राइम ब्रांच बल्लभगढ़ गांव का राकेश चोरी की बाइक के साथ सोहना रोड टोल पर खड़ा हुआ है। पुलिस ने आरोपी राकेश को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ की तो उसने मोटरसाइकिल चोरी की दो घटनाओं को कबूल लिया तथा ओप्पो कंपनी मोबाइल केस को भी उसने अपने साथियों के साथ करना कबूल लिया। पुलिस की माने तो यह लोग इससे पहले भी दो बार मोबाइल से भरी गाड़ी से फोन चोरी कर चुके हैं लेकिन कंपनी ने इससे पहले कोई मामला दर्ज नहीं कराया था इसलिए इनके हौसले बढ़ गए और उन्होंने तीसरी बार घटना को अंजाम दिया। पुलिस की माने तो चोरी की बाइक खरीदने के मामले में यह दिल्ली पुलिस के पहले हफ्ते चढ़ चुका है जो 21 दिन तिहाड़ जेल में सजा काट चुका है।

वही आरोपी राकेश की माने तो उसने अपने 6 साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया था। फरीदाबाद में भी वह दो मोटरसाइकिल चोरी कर चुका है तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने के आरोप में वह दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दिल्ली की तिहाड़ जेल में उसने सजा भी काटी थी। आरोपी अपने किए पर अब पछतावा महसूस कर रहा है और आगे इस तरह की किसी भी घटना को अंजाम ना देने की बात कह रहा है।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY