पुलिस आयुक्त संजय सिंह ने बहादुर महिलाओं को किया सम्मानित।

0
1009

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद 6 दिसंबर:- आज पुलिस आयुक्त श्रीमान संजय सिंह ने अपने कार्यालय में सेक्टर 29 निवासी दो बहादुर महिलाओं को उनके द्वारा किए गए सहासिक कार्य के लिय प्रशंसा पत्र व ₹5000 – 5000 हजार नगद देकर सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की।

आपको बताते चलें कि दिनांक 22 नवंबर के दिन सेक्टर 29 निवासी सास बहू मार्केट जा रही थी कि बाइक सवार दो आरोपियों ने उनकी गले से चेन झपट कर भागने लगे, लेकिन दोनों महिलाओं ने बहादुरी दिखाते हुए उनकी बाइक पीछे से पकड़ ली, जिससे बाइक डिसबैलेंस होकर गिर गई, तभी ऐशा देखकर कुछ् लोग भी मौके पर आ गए, जिसके कारन आरोपी मौकै से बाइक लेकर फरार हो गए। लेकिन गिरने की वजह से चेन भी गिर गई , दोनों महिलाओं ने मिलकर आरोपियों के मंसूबे पर पानी फिरा दिया और अपनी चेन भी बचा ली।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आज पुलिस आयुक्त महोदय ने उनके द्वारा किए गए साहसिक कार्य के लिए उनको सम्मानित कर नगद इनाम दिया है। साथ श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अच्छे नागरिक होने के नाते पुलिस के साथ अपनी भागीदारी निभाएं।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY