पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो ने क्राइम ब्रांच DLF के भवन का रिनोवेशन कराने वाले इंस्पेक्टर नवीन पाराशर को दी शाबाशी।

0
1082

TODAY EXPRESS NEWS : पुलिस आयुक्त  अमिताभ सिंह ढिल्लों ने DLF क्राइम ब्रांच के प्रांगण में  पौधारोपण किया। इस मौके पर डीसीपी लोकेन्द्र सिंह, क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर, इंस्पेक्टर वरुण दहिया, सब इंस्पेक्टर संदीप चहल और रोटरी क्लब के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर क्राइम क्राइम डीएलएफ प्रभारी नवीन पाराशर को उनके अच्छे कामों के लिए सीपी ने सम्मानित भी किया। आपको बताते चलें कि मंझावली पंचायत की तरफ से सरपंच के द्वारा पुलिस को सहायता स्वरूप 500000 का चेक किया गया था जिसके फलस्वरुप इंस्पेक्टर नवीन ने CIA DLF भवन का रिनोवेशन करवा कर भवन के प्रांगण में अशोक खजूर व अन्य कई प्रकार के पौधे भी लगवाए।

इस मौके पर क्राइम ब्रांच DLF प्रभारी की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया था ,,जिसमें सभी क्राइम ब्रांच के प्रभारियों ने अपने स्टाफ सहित व थाना पुलिस के अलावा पुलिस कार्यालय में कार्यरत अन्य स्टाफ ने भी हिस्सा लिया।  फरीदाबाद के जाने माने पत्रकारों ने भी इस समारोह का मान बढ़ाते हुए प्रसाद ग्रहण किया।   चंदावली गांव के सरपंच के पिता व DLF इंडस्ट्रियल एरिया के प्रमुख लोक लोगों ने भी हिस्सा लिया   सबसे बड़ी बात यह रही पत्रकार बंधुओं ने इस मौके पर अपना कीमती समय निकाल कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY