TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) पुन्हाना पुलिस अवैध शराब को लेकर पूर्ण तरीके से कार्यवाही के कर रही है। हम आपको बता दें गत 9 जून को पुन्हाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुन्हाना बिसरू मोड पर शराब सप्लाई करने वाले शुजाउद्दीन पुत्र जमालुद्दीन निवासी रावलकी को 200 क्वाटर अवैध शराब बेचते हुए पुन्हाना थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रतनलाल की टीम ने दबोचा था। मिली जानकारी के अनुसार शुजाउद्दीन पुत्र जलालुद्दीन निवासी रावलकी काफी दिनों से शराब तस्करी करने के कार्य को लगातार अंजाम दे रहा था। उक्त व्यक्ति पुन्हाना से गांव में छोटी छोटी दुकानों पर शराब सप्लाई करने का कार्य करता था। जैसे ही इसकी भनक मेवात पुलिस के तेज तर्रार ईमानदार पुन्हाना थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रतनलाल को लगी उन्होंने तुरंत टीम गठित कर छापेमारी की। तो रावलकी निवासी शुजाउद्दीन पुत्र जलालुद्दीन को पुन्हाना बीसरू मोड से 200 क्वार्टर मस्ताना ब्रांड की अवैध शराब सहित धर दबोचा। क्या कहते थाना प्रभारी पुन्हाना: वही इस मामले में पुन्हाना थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रतनलाल का कहना है शहर के साथ-साथ गांव में अवैध शराब जुआ सट्टा आदि पर पुलिस पूर्ण तरीके से रोक लगाने में जुटी हुई है। किसी भी कीमत पर अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। अवैध कार्यों को अंजाम देने वाले लोगों पर पुन्हाना पुलिस की पैनी नजर है।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com