पुन्हाना कांग्रेस वरिष्ठ नेता ऐजाज खान की भीड़ देखकर गदगद नजर आए रोहतक सांसद चौधरी दीपेंद्र हुड्डा

0
1150

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात :  कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही जन क्रांति रैली को लेकर आज रोहतक सांसद पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सुपुत्र भाई दीपेंद्र हुड्डा मेवात के पुन्हाना पहुंचे। पुन्हाना पंजाबी बारात घर में की गई कांग्रेसियों की मीटिंग मैं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं व वर्करों ने पूरे तन मन धन से ठान लिया है कि मेवात जिले में फिरोजपुर झिरका पुन्हाना नूह विधानसभा से अगर विधायक होगा तो कांग्रेस पार्टी का होगा। कांग्रेस सांसद भाई दीपेंद्र हुड्डा द्वारा की गई मीटिंग में कांग्रेस पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद,पूर्व विधायक सईदा खान,इसराइल कोट, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह आदि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में चौधरी दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर वार करते हुए कहा भाजपा सरकार विकास की नहीं बल्कि विनाश की सरकार है। इस सरकार में गरीब तबका से लेकर हर वर्ग परेशान नजर आ रहा है कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में जितने विकास कार्य कराए भाजपा सरकार कभी भी इतने विकास कार्य नहीं करा सकती। भाजपा सरकार ने मेवात की ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता को नोटबंदी जैसे फैसले लेकर परेशान किया है। कार्यकर्ता मीटिंग को संबोधित करते हुए चौधरी दीपेंद्र हुड्डा ने कहा आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ कर कांग्रेस दम लेगी। मीटिंग को संबोधित करने के बाद रोहतक सांसद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सुपुत्र चौधरी दीपेंद्र हुड्डा पुन्हाना वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एजाज खान के निवास स्थान पर चाय पर पहुंचे। वही चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भीड़ जुटाने के लिए सभी नेताओं का बहुत ही आभार प्रकट किया। हम आपको बता दें पुन्हाना वरिष्ठ नेता एजाज खान द्वारा इकट्ठी की गई भीड़ को देखकर रोहतक सांसद चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा गदगद नजर आए।  पंजाब केसरी के पत्रकार आस मोहम्मद का हाल-चाल पूछने उसके घर पहुंचे सांसद चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा:  जी हां गत दिनों एक्सीडेंट के शिकार हुए पंजाब केसरी के पत्रकार आस मोहम्मद के घर गांव शाह चोखा में उनका हालचाल जानने पहुंचे तथा ईश्वर से उन्हें जल्द ठीक करने की मनोकामना की।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY