पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के हजारों कर्मचारी 28 जून को जेल भरो आंदोलन में भाग लेंगे

0
1083

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद 24 जून हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के हजारों कर्मचारी आगामी 28 जून को राज्य सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर जेल भरो आंदोलन में भाग लेंगे यह जानकारी प्रांतीय प्रधान वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने यहां जारी एक बयान में दी। उन्होंने कहा कि सरकार PWD के कर्मचारियों की उपेक्षा कर रही है तीनों विभागों में निजी करण को तेजी से लागू किया जा रहा है 1984 के बाद कोई भर्ती नहीं हुई जबकि जल   घरों, नहर, एवं सड़कों का निर्माण लगातार जारी है लेकिन इनके संचालन तथा रखरखाव के लिए कर्मचारियों की नियुक्तियां नहीं की जा रही है नहरों के तटबंधों की देखभाल के लिए कर्मचारियों का संकट पैदा हो गया। पंप हाउस की मोटरों को चलाने के लिए ऑपरेटर नहीं हैं। सड़कों के निर्माण कार्यों को निजी कंपनियों से करवाया जा रहाहै पाइप लाइनों की रिपेयरिंग का काम विभाग के फिटर पलंबर ‌ से नहीं करवाया जा रहे हैं सभी मेंटेनेंस के कार्यों को ठेकेदारों से करवाया जा रहाहै जबकि रेगुलर कर्मचारी विभाग के इन इन कार्यों को करने के लिए तैयार है लेकिन सरकार की नीतिया ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रही हैं ताकि विभागों का आकार घट सके। यूनियन निजी करण को सहन नहीं करेगी। इसके विरोध में आगामी 5 अगस्त को मुख्यमंत्री के गृह जिले करनाल मैं अनिश्चितकालीन धरना आरंभ करेगी।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY