पीएम मोदी के ” परीक्षा पर चर्चा ” कार्यक्रम को फरीदाबाद के सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों को एलईडी द्वारा दिखाया गया

0
1193

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) परीक्षाओ के सीजन में छात्र – छात्राओं पर बढ़ते दबाव के मद्दे नज़र आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीवी के माध्यम से ” परीक्षा पर चर्चा ” कार्यक्रम के तहत देश के दस करोड़ छात्रों के साथ जुड़े और उनसे सीधे संवाद किया और छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया। इसी कड़ी में फरीदाबाद के तिकोना पार्क स्थित सरकारी स्कूल में छात्र टीवी के माध्यम से पीएम के साथ रूबरू हुए और पीएम द्वारा दी गयी टिप्स ली. प्रधानमंत्री द्वारा दी गयी दलीलों को सुन और देख बच्चो ने जमकर तालियां बजायी। 

बच्चो पर परीक्षा के बढ़ते दबाव और पेरेंट्स की अपेक्षाओं के दबाव पर चर्चा करते हुए पीएम ने छात्रों को कई टिप्स देते हुए कहा की बेशक आप कितने भी बुद्धिमान हो पर अगर खुद पर आत्मविश्वास नहीं है तो आगे बढ़ना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा की कभी भी प्रतिसपर्धा दुसरो से ना करके खुद से करें। साथ ही उन्होंने पेरेंट्स से भी अपील की – कि वह अपने अधूरे सपने पूरे करने के लिए बच्चो को जबरन विवश न करें और उन्हें चाहिए की बच्चा खुद जो बनना चाहता है वह उसी क्षेत्र में बच्चो की मदद करे और उनका हौसला बढाए। उन्होंने छात्रों को कहा की अपने लक्ष्य पर वह सिर्फ फोकस ही ना करे बल्कि डीप फोकस करना सीखे। इस कार्यक्रम के बाद अध्यापको और छात्रों ने प्रधनामंत्री द्वारा दी गयी टिप्स को बहुत ही मूलयवान बताते हुए कहा की पीएम द्वारा दी गयी टिप्स से उनके भविष्य में चार चाँद लगेंगे छात्रों का कहना था की आज के कार्यक्रम को देख और सुनकर उनके हौसले बुलंद हुए है.  
ज्योति मंगला – प्रिंसिपल – एनआईटी 5 नंबर सीनियर सेकेंडरी बॉयस स्कूल  छात्र – रोहित 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY