पायलट रिहर्सल 19 जून को प्रात 06:30 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन 20 जून को प्रात: 06:30 बजे

0
667

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) पलवल,18 जून।  उपायुक्त  मनीराम शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर आगामी 21 जून को चतुर्थ जिला स्तर पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के संदर्भ में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पीने के पानी, पार्किंग, साफ-सफाई, बिजली, टैन्टेज व योग कार्यक्रम से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निष्ठा-लग्र के साथ कार्य पूरे करने निर्देश दिए।    उन्होंने बताया कि उपमण्डल अधिकारी(ना.)पलवल अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के ओवरऑल इन्जार्च होंगे।   उपायुक्त ने बताया कि योग दिवस-2018 का आयोजन स्थानीय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस खेल स्टेडियम, पलवल में किया जाएगा। इस कार्यक्रम की पायलट रिहर्सल 19 जून को प्रात 06:30 बजे से प्रात: 07:30 होगी। जिला स्तर पर मैराथन का आयोजन 20 जून को प्रात: 06:30 बजे शुरू की जाएगी।   इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन 21 जून को प्रात: 06:30 बजे प्रात: 08:30 तक किया जाएगा।   उन्होंने बताया कि 20 जून को जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूल, कालेज, जन-साधारण, योग संस्थान, पुलिस, एन.सी.सी.(कैडेट)व स्काउटस कैडेट हिस्सा लेंगे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY