पानी माफियाओं ने पीट-पीट कर एक शख्स को उतारा मौत के घाट

0
849

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद में कानून और पुलिस का खौफ किस कदर लोगों के मन से गायब होता जा रहा है इसका ताजा उदाहरण देर रात को देखने को मिला जब फरीदाबाद की संजय गांधी मेमोरियल नगर के रहने वाले लखमी चंद जब देर रात को अपने काम से लौट कर घर जा रहे थे तभी एक पानी की सप्लाई देने वाले पिकअप गाड़ी मैं कुछ युवक जा रहे थे गलत तरीके से ओवरटेकिंग करने को लेकर लखमी के साथ उनका वाद विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते उन गाड़ी चालकों ने लखमी के साथ मारपीट शुरू कर दी इतना ही नहीं उन लोगों ने अपने कुछ और अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया लख्मी और उसके एक अन्य साथी की जमकर धुनाई कर दी जिसने गंभीर रूप से घायल लख्मी और उसके भाई को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उपचार के दौरान लख्मी की मौत हो गई। लख्मी की भाई की माने तो पिकअप गाड़ी में सवार युवकों ने पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी जिससे उसके भाई की उपचार के दौरान मौत हो गई।

वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है 4 लोगों ने इनके साथ मारपीट की गई थी गलत तरीके से ओवरटेकिंग को लेकर इनका झगड़ा हुआ है एक शख्स को ज्यादा पीटा गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है जल्दी ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY