पानी की समस्या को लेकर रात को महिलाओ ने लगाया जाम

0
1720

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) भीषण गर्मी के चलते पानी की आपूर्ति को लेकर शहर के कई हिस्सों में लोग सड़कों पर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते और जाम लगाते देखे गए । इसी समस्या को लेकर आज रात दो नंबर बी ब्लॉक की महिलाएं सड़को पर उतर आई और एक दो नंबर चौक पर जाम लगा दिया । महिलाओ का कहना था कि पिछले दो दिन से उनके ब्लॉक में एक बूंद भी पानी नही आ रहा है । जिसको लेकर वह स्थानीय पार्षद ओर नगर निगम अधिकारियों को शिकायते कर चुके है । महिलाओ का कहना था कि मजबूर होकर उन्हें रात के समय सड़को पर उतरना पड़ा । महिलाओ ने सवाल उठाया कि जब हम निगम को हर तरह का टेक्स देते है तो फिर उन्हें मूलभूत सुविधाओ से क्यों वंचित होना पड़ रहा है । पिछले दो दिन से वह लोग पानी खरीदकर अपना गुजारा करने पर मजबूर है और अगर पानी की सप्लाई नही दुरुस्त की गई तो वह इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगी । कई महिलाओं ने बताया कि उनके क्षेत्र में चल रहे सर्विस सेंटर बन्द करवाये जाए ताकि उन लोगो को पानी मिल सके । कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर पहुचे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर जाम को खुलवाया ।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY