पानी की सप्लाई और निकासी दोनों स्तर पर हो रहा काम -अमन गोयल

0
862

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद:  पानी की सप्लाई दुरूस्त करने और  बरसात की वजह से जलभराव रोकने के लिए फरीदाबाद विधानसभा में निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए लगातार काम जारी है । ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने सेक्टर 4 आर प्रेमनगर में ट्यूबवेल का  उद्घाटन  करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने पानी की समस्या को दूर करने के लिए इतने बड़े स्तर पर ट्यूबवेल लगाने के लिए ग्रांट दी है। अमन गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा के हर घर तक पानी की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए चाहे जितने भी ट्यूबवेल लगाने पड़ें,पानी की समस्या को हर हाल में खत्म किया जाएगा। उन्होने कहा कि अगले कुछ समय में फरीदाबाद विधानसभा के हर घर तक मीठे पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी जिसके लिए वाटर बूस्टिंग पंप भी लगाए जा रहे हैं।  साथ ही जल निकासी के लिए नई लाइनें बिछाने काम का कार्य भी जारी है ताकि जलभराव की स्थिति ना हो । उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा की हर गली में एलईडी लाइटें लगाने का कार्य भी जल्द पूरा हो जाएगा।  इस मौके पर पार्षद कुलबीर तेवतिया,मोहन प्रधान, महेश, डॉ पवन, हरिकेश प्रधान, शीला गुप्ता, रंभा तिवारी, सुगना, प्रवीण कोहली सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा के साथ मंजीत सिंह की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY