TODAY EXPRESS NEWS : तस्वीर में भीड़भाड़ और चोटिल दिखाई दे रहे यह सभी लोग फरीदाबाद के नेक पुर गांव के रहने वाले हैं जो आज उनके गांव में हुई अंधाधुंध फायरिंग और लाठी डंडे फरसे के हमले में घायल हुए हैं। दरअसल पाली गांव के लोग नेकपुर गांव से पानी की लाइन अपने गांव में ले जा रहे हैं। जिसके चलते इस बात को लेकर दोनों गांवों में विवाद चल रहा था जिसके चलते फरीदाबाद के उच्च अधिकारियों को शिकायत के अलावा आरटीआई भी लगाई हुई है। इस बात को लेकर आज दोनों गांव के लोगों को सुबह पंचायत में बैठना था। तभी पाली गांव के लोग आये और उन्होंने अंधाधुंन फायरिंग शुरू कर दी। गांव की महिला सरपंच के ससुर धर्मपाल की मानें तो आते ही इन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और लाठी डंडे में फरसे से उनके गांव के लोगों पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद सभी आरोपी वहांं से फरार हो गए। धर्मपाल की मानें तो उन्होंने अपने थानेे की सिकरोना चौकी को घटना की जानकारी दी थी लेकिन चौकी से कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं आया। बाद में जब उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को शिकायत की तो पुलिसकर्मी आए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा कर चले गए। धर्मपाल की मानें तो इस फायरिंग में 8 ग्रामीणों को गोली के छर्रे लगे हैं जो बुरी तरह जख्मी हुए हैं। इसके अलावाा चार लोगों को लाठी डंडे व फरसों से चोट लगी है।वहीं हमले में घायल हुए अमरजीत की मानें तो उनके गांव से पाली गांव के लोग जबरन 10 इंची पानी की लाइन डाल रहे है। इस पर दोनों गांवों के बीच विवाद चल रहा है। आज दोनों गांव के लोगों को इस मामले में पंचायत करनी थी। तभी इस पंचायत में पाली गांव के लोग आए और उन्होंने अंधाधुंन फायरिंग कर दी और लाठी डंडे से भी हमला कर दिया। हमला कर के सभी आरोपी फरार हो गए। वही इन मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर तरुण की मानें तो नेकपुर गांव में यह झगड़ा हुआ है और उनके पास 6 लोग अभी इलाज कराने के लिए पहुंचे हैं। सभी मरीज ठीक है इनमें से चार लोगों को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में रेफर किया जा रहा है।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )