पाकिस्तान में आयोजित भारत-पाक क्रिकेट मैच में पाकिस्तानियो के छक्के छुड़ाएगा फरीदाबाद का हरेंद्र सिंह

0
773
TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद : भारत -पाकिस्तान के बीच होने वाले किक्रेट मैच में आर्दश गांव अटाली के खिलाड़ी चौधरी हरेंद्र सिहं अपने बल्ले से पाकिस्तानी खिलाडिय़ों को दौड़ाते टीवी पर नजर आएगें। इंडियन किक्रेट फेडरेशन फॉर डिफरेन्टली ऐबल्ड़ की तरफ से चौधरी हरेंद्र सिहं का चयन नेशनल टीम के लिए किया गया है। चौधरी हरेंद्र सिहं ने एक खास बातचीत में बताया कि फेडरेशन की तरफ से चयनित भारतीय टीम जून महीने में पाकिस्तान में आयोजित होने वाले डिसेबल्ड पैरा किक्रेट टूर्नामेंट में लेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए फरीदाबाद के नाहर सिहं स्टेडिय़म में नेट पर कड़ा अ यास कर रहे है। किक्रेट कोच राजकुमार द्वारा कड़ा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चौधरी हरेंद्र सिहं ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के मैच का बड़ी बेसर्बी से इंतजार कर रहे है। खेल का मैदान हो या फिर सरहदों की बात हो जब भारत -पाकिस्तान का जिक्र होता है तो देशभक्त का जज्बा जाग उठता है। खेल के मैदान में पाकिस्तान के खिलाडिय़ों को भी शिकस्त देने का काम करेगें। उन्होंने बताया कि बचपन से ही किक्रेट की तरफ उनका रूझान रहा है। पढ़ाई के साथ साथ किक्रेट खेल को महत्व दिया। एमटेक की पढाई पूरी करने के बाद भी उनका किक्रेट प्रेम जारी है। इंडियन किक्रेट फेडरेशन फॉर डिफरेन्टली ऐबल्ड की तरफ से उनका चयन नेशनल टीम में किया गया। ए.डब्ल्यू सिद्धकी के मार्गदर्शन में उन्हें भारत-बंगलादेश के बीच टी -20 मैच खेलने का मौका मिला। यह सीरिज 2-1 से भारत ने जीती। भारत -बंगलादेश के बीच मुकाबले में स्टॉर परफार्मर ऑफ दी मैच चुना गया। इससे पहले हरियाणा की तरफ से नागपुर में किक्रेट टूर्नामेंट में भाग लिया जिसमें हरियाणा की टीम रनरअप रही थी। इंडियन रेड ग्रीन ब्लू की तरफ से लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया और उनका सिलेक्शन इंडियन टीम के लिए हुआ था। आर्दश गांव अटाली पहुंचने पर ग्रामीणों ने चौधरी हरेंद्र सिहं का फूलमालाऐं डालकर व पगड़ी बांधकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769

EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY