पांच दिवसीय कार्यशाला 18 जनवरी से 22 जनवरी तक

0
656
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) स्किल डेवलपमेंट कार्यक्र्म को आगे बढ़ाते हुए डी ए वी शताब्दी कॉलेज का आई टी सेल और बी सी ए विभाग द्वारा वेबसाइट एवं मोबाइल एप्प्स डेवलपमेंट पर पांच दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत कल से की जा रही है | इस कार्यशाला के लिए कॉलेज ने ब्रेन कोड जो ट्रेनिंग और कंसल्टेंसी कंपनी एवं एमाइक सलूशन जो एक आई टी कंपनी है, से एक्सपर्ट बुलाया है | पांच दिवसीय कार्यशाला 18 जनवरी से 22 जनवरी तक कॉलेज के कंप्यूटर लैब में क्लासेज के बाद करवाया जायेगा | प्रथम चरण में बी सी ए के लगभग ४० छात्र-छात्राएं भाग लेंगे | इस कार्यशाला का उदेश्य बच्चो को जॉब के लिए तैयार करना है | इस कार्यशाला की संयोजिका डॉ सुनीति आहूजा एवं कार्यकारी सचिव सरोज कुमार है | प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा द्वारा कल विधिवत इस कार्यशाला की शरुआत की जाएगी |

आप सभी प्रिंट व् इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आदरणीय पत्रकार एवं छायाकार बंधुओ से निवेदन है की इस कार्यशाला को कवर कर स्किल डेवलपमेंट मुहीम में सहयोग दे I

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY