पहली बार सम्मानित किया गया मेधावी छात्रों के परिजनों व अध्यापकों को

0
824

TODAY EXPRESS NEWS (  REPORT BY AJAY VERMA ) आमतौर पर अपने जिले व प्रदेश में अव्वल रहने वाले छात्रों को ही विभिन्न संगठन सम्मानित करते आए है। लेकिन राष्ट्रीय छात्र संघ ने पहली बार मेधावी छात्रों के साथ उनके परिजनों व अध्यापकों को भी सम्मानित करके समाज में अच्छा संदेश देने का प्रयास किया है। क्योंकि किसी भी मुकाम पर पंहुचने के लिए जितना छात्रों की मेहनत होती है, उससे कहीं उनके लिए परिवार का सहयोग और अध्यापकों की लग्र भी कारगर सिद्ध होती है। बिना पारीवारिक सहयोग के छात्रों को पढ़ाई का अच्छा माहोल नहीं मिल पाता है और न ही उन्हे पढऩे के लिए आगे पे्ररित करने वाला अपना कोई होता है। छात्र और उनके परिजन सम्मान पाकर बेहद खुश है। विधायक सीमा त्रीखा की माने तो मैधावी छात्रों के साथ उनके परिजनों को सम्मानित करना दूसरे बच्चों के लिए जहां प्रेरणादायक है, वहीं इससे बच्चों में स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना जागृत होती है।


सीमा त्रीखा, विधायक 

 

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY