पशु चिकित्सक राकेश की पत्नी को मिले न्याय – केजरीवाल

0
929

TODAY EXPRESS NEWS : सोनीपत । सोनीपत के सैदपुर गावं में गौशाला के दौरे पर आये दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से  बाडोली  गावं के पशु चिकित्सक  राकेश  की पत्नी मिली व उन्होंने सीधे रूप से हरियाणा मंत्री कविता जैन पर अपने पति के किडनैपिंग के आरोप लगाये । लापता राकेश की पत्नी का कहना है कि 6 जनवरी से उनके पति लापता है और भाजपा नेता रविन्द्र आंतिल ने राकेश से नौकरी लगवाने के नाम पर रूपये ऐठे थे कि कविता जैन पुर पक्का काम करवा देगी ।  पुलिस पर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है । उन्हें न तो ये बताया जा रहा है कि उन्हें किडनैप किया गया है या वो मर गये है अगर मर गये है तो उन्ही डेड बॉडी उन्हें क्यों नही दी जा रही है । कविता जैन का इसमें सीधा हाथ है ।  अरविन्द केजरीवाल ने कहा , “ बड़े शशर्म की बात की बात है कि एक परिवार को इंसाफ के लिए इस तरह से दर –दर भटकना पड़ रहा है । इनके पति 7 दिन से लापता है और प्रशासन इनकी कोई मदद नही कर रहा है । इस घटना से साफ़ दिख रहा है कि खट्टर सरकार में नौकरियों की खुली बिक्री हो रही है । अब तो लोगों को किडनैप करना भी चालू कर दिया है । मुख्यमंत्री  खट्टर को खुद इस मामले पर जवाब दे और बताएं की इनका पति कहाँ है ।”

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY