पलवल – स्वच्छ मैप ऐप्लीकेशन के जरिये दुरूस्त होगी शहर की सफाई व्यवस्था

0
681

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) पलवल, 08 दिसम्बर। अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी ने बताया कि शहरवासियों के सहयोग से अब शहर की सफाई व्यवस्था शीघ्र दुरूस्त हो सकेगी। शहर में जगह-जगह लगने वाले गंदगी के ढेर नजर नहीं आएंगे। इसके लिए सरकार ने शहरों की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए स्वच्छ मैप मोबाईल ऐपलीकेशन सिस्टम शुरू किया है। यह व्यवस्था प्रदेश के सभी नगर निगमों तथा नगर परिषद व नगर पालिकाओं में शुरू कर दी गई है। 

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी के निर्देशानुसार पलवल शहर में भी यह सिस्टम शुरू कर दिया गया है। इस सिस्टम के तहत आमजन को गंदगी वाली जगह की स्वच्छ मैप के जरिये फोटो अपलोड करनी होगी, जो संबंधित क्षेत्र के सफाई निरीक्षक के मोबाईल में अपने-आप दर्शाएगी। फोटो के साथ लोकेशन का पता चलेगा। इसके बाद वहां की सफाई व्यवस्था को शीघ्र दुरूस्त करना सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी होगी। इस पर यदि सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं होती है तो गंदगी की फोटो उच्च अधिकारियों के पास जाएगी और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। 

उन्होंने बताया कि एक क्लिक से सफाई की इस व्यवस्था के लिए नागरिक एंड्रायड मोबाईल फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर पर स्वच्छ मैप टाईप करके इसे डाउनलोड करें। इसके बाद जहां पर नागरिकों को शहर में पार्क, चौराहे, बाजार, सडक़, बस स्टैंड या अन्य किसी सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी के ढेर नजर आए तो वे तुरंत इस ऐप के जरिये फोटो अपलोड करें। फोटो अपलोड होने के साथ ही गंदगी की लोकेशन भी सफाई निरीक्षक को अपने आप दिखाई देगी। जोकि वहां की सफाई करवाएंगे और सफाई होते ही उस जगह का फोटो अपलोड करेगा। सफाई व्यवस्था दुरस्त होते ही एप पर लोकेशन के साथ ग्रीन सिग्नल फोटो डालने वाले नागरिक को नजर आएगा।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY