TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) पलवल, 06 मार्च। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव डा. कविता कांबोज ने बताया कि 14 अप्रैल को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लंबित केसों को निपटाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल को आयोजित होने जा रही इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत पलवल, होडल व हथीन में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएंगी। राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत पलवल, होडल व हथीन स्थित सभी अदालतों में सभी तरह के केस निपटाए जाएंगे।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी, चैक बाउंस, बैक ऋण वसूली, वाहन दुर्घटनाओं, वैवाहिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, विद्युत व पेयजल शुल्क संबंधी, राजस्व संबंधी तथा विभिन्न प्रकार के अन्य दीवानी केसों का निपटान किया जाएगा।