पलवल : राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत पोषण शिविर का आयोजन किया गया

0
958

TODAY EXPRESS NEWS : पलवल, 25 सितंबर। आयुष विभाग पलवल के मीडिया प्रभारी डा. कुलदीप प्रसाद ने बताया कि आयुष विभाग पलवल द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत जिला आयुष अधिकारी डा. जसवीर सिंह अहलावत के मार्गदर्शन में व नोडल अधिकारी डा. एस. के. वर्मा की देखरेख में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीघौट में पोषण शिविर का आयोजन किया गया। इस पोषण शिविर का नेतृत्व डा. राजेश बंसल ने किया। शिविर का शुभारंभ ग्राम सरपंच जितेन्द्र ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर डा. राजेश बंसल ने सभी हरी सब्जियों जैसे मैथी, पालक, चौलाई, बथुआ, लौकी, तोरई, करेला, परमल, बीन्स आदि के पोषण गुणों के बारे में बताया एवं उन्हे एनिमिया को दूर भगाने में कारगर बताया।   डा. हेमलता ने दूध, छाछ, दही, घी के पोषक तत्वों के बारे में बताया। डा. ममता ने बढते बच्चों के लिए दालों का महत्व बताया। इस अवसर पर डा. रामजीत योगाचार्य ने योगा का महत्व बताया। इस शिविर में 156 रोगियों की जांच की गई व दवाइयां वितरित की गईं।    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीघौट के प्रभारी डा. दुष्यंत भाटी ने शिविर में पूरा सहयोग किया तथा सभी मरीजों, गर्भवती माताओं, किशोरियों को सही पोषण के बारे में बताया। इस अवसर पर अस्पताल के स्टाफ व गांव के लोगो ने पोषण के महत्व को जाना।   रेडियों एनजीएफ पर पोषण विषय पर डा. पुरेन्द्र चौहान द्वारा कार्यक्रम किया गया।  आयुष विभाग पलवल ने जन-जन में पोषण के प्रति जन-जागृति फैलाने के लिए समाज के सभी वर्गो से सहयोग देने की अपील की है ताकि पोषण के बारे में सभी सजग व सचेत रहें और हम सभी एक स्वस्थ भारत के निर्माण में सहभागी बन सकें।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY