TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) पलवल, 25 मई। हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन एस.के. मित्तल व आयोग के सदस्य के.सी. पुरी की अध्यक्षता में वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र (एडीआर) पलवल में कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने मानव अधिकार आयोग से संबंधित 26 शिकायतें सुनकर 13 शिकायतों (वैवाहिक व पुलिस संबंधी केस) का निपटान किया गया। मौके पर आई एक शिकायत के संबंध में पुलिस को निर्देश दिए कि वे अपनी स्थिति आयोग को स्पष्ट करें। उक्त शिकायतें जिला पलवल, फरीदाबाद व नूंह से संबंधित लोगों की थी। इसी प्रकार की अगली कैंप कोर्ट जिला झज्जर में 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने एक प्रैस वार्ता के दौरान संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को मानव अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा आयोग से संबंधित मामलों का स्थानीय स्तर पर ही समाधान करने के उद्देश्य से इस कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता उत्पन्न की जाए, जिससे कि मानव अधिकार हनन से संबंधित केस आयोग के पास आने पर उसका निदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि जिला में लोगों के बीपीएल कार्ड नहीं बन रहे है। जिससे गरीब व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। इसलिए आयोग का प्रयास रहेगा पर्याप्त संख्या में बीपीएल कार्ड बने और गरीब व आम लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचना आवश्यक है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब लोगों को यह महसूस हो कि उनके अधिकारों का हनन हो रहा है तो वे हरियाणा मानव अधिकार आयोग में अपनी शिकायत प्रस्तुत करें ताकि उन्हें उनके अधिकार मिल सकें। उन्होंने बताया कि आयोग में लगभग 2415 केस टेकअप किए गए। 300 केस फ्रेस आए जिसमें से 331 कसों का एक माह के अंदर निपटान किया गया। अब लगभग 2354 केस शेष हैं। आयोग का प्रयास ज्यादा से ज्यादा पैंडिंग केसों को निकालकर उनका निपटान करना है, ताकि आगे आने वाली शिकायतों को ठोस आधार मिल सके। इस अवसर पर हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन एस.के. मित्तल व आयोग के सदस्य के.सी.पुरी तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार वर्मा ने बार एसोसिएशन परिसर में पौधारोपण भी किया उपायुक्त मनीराम शर्मा, न्यायाधीश एस.के. शर्मा, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डा. कविता कांबोज, हरियाणा मानव अधिकार आयोग के रजिस्ट्रार एस.सी. गोयल, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सुभाष शर्मा सहित अधिवक्ता मौजूद थे।
पलवल में कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया – 26 शिकायतें सुनकर 13 शिकायतों का निपटान किया गया।
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com