पलवल : मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला के विभिन्न गांवों में प्रशासनिक एवं जिलाधिकारी करेंगे 06 अक्तूबर को रात्रि ठहराव

0
1105

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) पलवल, 05 अक्तूबर:- बच्चे राष्ट्र का भविष्य है, हमे उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग व संवेदनशील रहना चाहिए। उपायुक्त मनीराम शर्मा ने जिला पलवल में 07 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक चलाए जाने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष के कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार व वीरवार को स्वास्थ्य विभाग तथा जिलाधिकारियों की एक बैठक ली।

सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के अभियान को लेकर जिला के विभिन्न गांवों में प्रशासनिक एवं जिलाधिकारी 06 अक्तूबर को रात्रि ठहराव कर वहां के सरपंच/मौलवी/मौजिज व्यक्तियों/महिलाओं में मिशन इंद्रधनुष के बारे में जागृति उत्पन्न करेंगे। अगले दिन 07 अक्तूबर को प्रात: स्कूली विद्यार्थियों व गांव के मौजिज व्यक्तियों के साथ प्रभात फेरी निकाल कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। ताकि जिला में कोई भी बच्चा व गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रह सके।

गांव उटावड में उपायुक्त मनीराम शर्मा तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉ. कौशल, होडल में एसडीएम होडल प्रीति तथा डॉ. चरण गोपाल, गांव अंधरौला में आईसीडीएस विभाग की सुपरवाईजर सुमन तथा डॉ. ललित, गांव रनसीका आईसीडीएस विभाग की सुपरवाईजर निर्मला तथा एलएचवी रबाला, गुराकसर गांव में कार्यकारी अभियंता रैनिवैल तथा डॉ. ललित, गांव जलालपुर में कार्यकारी अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा एलएचवी रबाला, दयाबस्ती अर्बन में एसडीएम पलवल तथा डॉ. अनु चावला, मौजूद रहकर इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों में जागृति उत्पन्न करेंगे।  

इसी प्रकार गांव सौंद में बीईओ पलवल जीतमल तथा स्वास्थ्य विभाग संतोष, गांव लिखी में सीडीपीओ पलवल मंजू वर्मा तथा डॉ. मनोज, गांव मोहरूका में ज्ञान सिंह बीईओ पलवल तथा डॉ. मनोज, गांव रूपडाका में उपनिदेशक पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग डॉ जयंती प्रशाद तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉ. कौशल, गांव मठेपुर में डीईटीसी एक्साईज पलवल तथा डॉ. मनमोहन, गांव दुरैंची में  डीईटीसी टैक्स तथा डॉ. मनमोहन, गांव खाईका में आईसीडीएस विभाग की सुपरवाईजर रजनी तथा डॉ. पंकज, गांव दुर्गापुर में आईसीडीएस विभाग की सुपरवाईजर सरोज तथा डॉ. अनुज, गांव टीकरी ब्राहम्ण में आईसीडीएस विभाग के सुपरवाईजर ईमान तथा डॉ. अनुज, जवाहर नगर में सीडीपीओ शशि तथा डॉ. अनु, आदर्श कॉलोनी में सीडीपीओ सपना तथा डॉ. अनु, कृष्णा कॉलोनी में आईसीडीएस विभाग की सुपरवाईजर शांति तथा डॉ अनु, कैलाश नगर में आईसीडीएस विभाग की सुपरवाईजर कविता तथा डॉ. अनु मौजूद रहकर इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों में जागृति उत्पन्न करेंगे।  

उपायुक्त ने कहा कि सरपंच, मौलवी तथा मौजिज व्यक्तियों से आहवान करें कि वे मिशन इन्द्रधनुष के इस चरण में जिला पलवल में सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग का पूर्ण सहयोग करें ताकि दो वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं का सम्पूर्ण टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह अभियान 07 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक चलेगा। अभियान का उद्वेश्य है कि स्वास्थ्य की दृष्टि से सभी बच्चे व गर्भवती महिलाएं स्वस्थ रहें। 

उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण से बच्चों को पोलियो, टीबी, काली खांसी, हेपेटाइटिस-बी, हिमोफिलस इंफ्लुएंजा बी(निमोनिया), दिमागी बुखार, टेटनस और खसरा आदि बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। उपायुक्त ने चिकित्सा अधिकारियों को  निर्देश दिए कि 0-2 वर्ष तक के बच्चों व सभी गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करना सुनिश्चित किया जाए। 

बैठक में हथीन के उपमण्डल अधिकारी(ना.)मुनीष शर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. योगेश मलिक, उपसिविल सर्जन तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी हथीन डॉ. जयभगवान, उपसिविल सर्जन डॉ. रेखा सिंह, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अभिनव वत्स, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता ए.के. सिंगला, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उपनिदेशक डॉ. जयंती प्रशाद सहित चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY