TODAY EXPRESS NEWS : पलवल के गांव बहरोला में भैस चोरी करने आए एक चोर की लोगों ने पीट पीट कर हत्त्या कर दी। जबकि दो चोर मौके का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान व पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोरचरी में रखवा दिया। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में ईएएसआई रामबीर की तहरीर पर तीन सगे भाईयों के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। हालाकि इसे मोवलीचिंग के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है जबकि पुलिस कुछ और ही कह रही है.
जांच अधिकारी एएसआई सुरेश कुमार के अनुसार, ईएएसआई रामबीर ने उन्हें बताया कि वे नेशनल हाईवे पर रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की बहरोला गांव के निकट खेतों में श्रद्धाराम के बेटे मकान बनाकर परिवार के साथ रहते है। रात्री में तीन चोर उनके मकान में भैसों को चोरी करने के लिए आये। परिवार के लोगों की नींद खुलने पर एक चोर को उन्होंने पकड क़र बांध दिया। जबकि दो चोर भागने में कामियाब रहे। चोर के साथ मारपीट की गई और चोर की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस टीम जब श्रद्धाराम के बेटों के घर के पास पहुंची तो उनके घर के आगे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति के बाँए हाथ व गले पर कट के निशान और शरीर पर चोटों के निशान थे। जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि जब इस बारे में पुछताछ की तो पता चला है कि श्रद्धाराम के बेटे बीर सिंह, प्रकाश व राम किशन के घर भैंस चोरी करने आए चोर की उन्होंने पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज कर बहरौला निवासी रामकिशन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पहचान व पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोरचरी में रखवा दिया है.
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )
CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com