पलवल : भारतीय नौसेना गांव औरंगाबाद में लगाएगी तीन दिवसीय नौसेना स्वास्थ्य शिविर

0
1230
गांव औरंगाबाद में भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय नौसेना स्वास्थ्य शिविर स्थल का दौरा करते हुए उपायुक्त मनीराम शर्मा। साथ में हैं अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी, उपमण्डल अधिकारी (ना.) एस.के. चहल व भारतीय नौसेना के डॉ. एम.इलंकुमरन।

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )  पलवल, 03 अक्तूबर:- नौसेना सप्ताह उत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय नौसेना द्वारा पलवल जिला के गांव औरंगाबाद के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आगामी 18 नवम्बर से 20 नवम्बर तक तीन दिवसीय नौसेना स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। नौसेना स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न प्रकार के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं उपचार दिया जाएगा।

 नौसेना स्वास्थ्य शिविर के संदर्भ में मंगलवार को उपायुक्त मनीराम शर्मा ने गांव औरंगाबाद का दौरा कर शिविर स्थल का जायजा लिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी, उपमण्डल अधिकारी (ना.) एस.के. चहल, पुलिस उपाधीक्षक अभिमन्यू लोहान, भारतीय नौसेना के डॉ. एम.इलंकुमरन, उपसिविल सर्जन डॉ. रेखा सिंह, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग संजीव, शिक्षा अधिकारी रमेश शर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, गांव के सरपंच हरदीप सिंह, उपमण्डल अधिकारी लोक निर्माण विभाग शमशेर सिह, उपमण्डल अधिकारी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम संजय मंगला के अतिरिक्त अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

उपायुक्त मनीराम शर्मा ने भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय नौसेना स्वास्थ्य शिविर को लेकर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद में संबंधित अधिकारियों की एक बैठक भी ली। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने स्वास्थ्य शिविर स्थल पर साफ-सफाई, पानी, बिजली, टॉयलेट, विद्यालय भवन का सफेदी एवं मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY