पलवल: बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के लिए सत्या कॉलेज से सीख लें शिक्षण संस्थान-अमन गोयल

0
1489

 हर साल 100 बेटियों को मुफ्त शिक्षा देने वाले सत्या इंजीनियरिंग कॉलेज में 9वां वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस वार्षिक उत्सव में युवा भाजपा नेता अमन गोयल मुख्य अतिथि रहे। अमन गोयल ने 100 बेटियों को मुफ्त एडमिशन और शिक्षा दे रहे सत्या कॉलेज की तारीफ करते हुए कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए बाकी शिक्षण संस्थानों को भी सत्या कॉलेज से सीख लेनी चाहिए । उन्होने कहा कि शिक्षा का व्यापारीकरण होने के बाद इस संस्थान की बेटियों को मुफ्त शिक्षा देने की सोच ने एक मिसाल कायम की है जिसका सभी को अनुकरण करना चाहिए। अमन गोयल ने सत्या कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्किल डेपलेपमेंट के दौर में छात्रों को अपने हुनर को तराशकर आगे बढ़ना होगा। उन्होने कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई है युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुले हैं।इंजीनियरिंग और आईटीआई के छात्रों के लिए सरकार स्किल डेवलेपमेंट सेंटर भी खोलने जा रही है ताकि युवाओं को हर हाल में रोजगार मिल सके। वहीं अमन गोयल ने छात्रों से बदलाव के दौर में अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने की भी अपील की । उन्होने कहा कि सकारात्मक सोच वाले दिल में तिरंगा लेकर देश की सेवा कर रहे हैं और नकारात्मक सोच वाले तिरंगे को जला रहे हैं और अपने देश में ही आजादी के नारे लगा रहे हैं। अमन गोयल ने छात्रों से पीएम नरेंद्र मोदी की ईमानदार सोच के साथ मजबूती से खड़ा होने की अपील की।  इस मौके पर सत्या कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी मॉडलिंग,कविता पाठ,मूक अभिनय और गायन जैसी विधाओं में अपना हुनर दिखाकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर सत्या कॉलेज के चेयरमैन महेश कथूरिया और मुख्य कार्यकारी प्रबंधक अमरीक सिंह ने अमन गोयल को सम्मानित करते हुए कहा कि देश और राज्य की राजनीति में युवाओं की भागेदारी बेहद अहम है। महेश कथूरिया ने सभी शिक्षण संस्थानों से बेटियों को पढ़ाई में मदद करने की अपील की।

LEAVE A REPLY