पलवल : परीक्षाओं के लिए जिला में स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर निरीक्षण किया।

0
703

TODAY EXPRESS NEWS : पलवल 12 मार्च। उपमंडल अधिकारी (ना.) जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से आयोजित की जा रही कक्षा दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं के लिए जिला में स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर निरीक्षण किया।  एसडीएम ने पलवल के मीनार गेट से रेलवे रोड पर स्थित डी.जी. खान सी. से. स्कूल में स्थापित परीक्षा केंद्र में कक्षा बारहवीं की परीक्षा के दौरान नकल कर रहे दो विद्यार्थियों के केस बनाए तथा एक अध्यापिका को परीक्षा डयूटी से तुरंत हटाने के निर्देश दिए।   इसके बाद उन्होंने रेलवे रोड स्थित स्वामी विवेकानंद सी. से. स्कूल में स्थापित परीक्षाा केंद्र पर पेपर के दौरान चल रही नकल को देखते हुए एक अन्य अध्यापिका को भी परीक्षा डयूटी से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर स्कूलों में मौजूद प्रधानाचार्यों व अध्यापकों को नकल रहित परीक्षा कराने संबंधी कड़े दिशा-निर्देश दिए।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY